पंजाब में बड़ी वारदात, पंचायती जमीन की बोली दौरान सरपंच पर चली गोलियां

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Dec, 2024 06:54 PM

punjab sarpanch shot during bidding for panchayat land

पंजाब के खडूर साहिब में फायरिंग की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि खडूर साहिब में पंचायती जमीन की बोली के दौरान भरी पंचायत में गोलियां बरसाई गई हैं, जिसमें सरपंच बाल-बाल बचा है। आरोपी की पहचान गुरजीत सिंह के रूप में हुई है।

पंजाब डैस्क : पंजाब के खडूर साहिब में फायरिंग की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि खडूर साहिब के गांव में पंचायती जमीन की बोली दौरान भरी पंचायत में सरपंच पर गोलियां बरसाई गई हैं, जिसमें सरपंच बाल-बाल बचा है। आरोपी की पहचान गुरजीत सिंह के रूप में हुई है। 

जानकारी अनुसार खडूर साहिब खडूर साहिब के गांव गगड़ेवाल में माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब पंचायती जमीन की बोली के दौरान हुए हंगामे के बीच गोलियां चल गईं। बताया जा रहा है कि आरोपी गुरजीत सिंह की सरपंच हरभजन सिंह से बहस हो गई तथा मामला इतना बढ़ गया कि गुस्से में आए गुरजीत सिंह ने सरपंच पर गोलियां दाग दी। वहीं गोलियों की आवाज सुनते ही मौके पर मौजूद भीड़ में भगदड़ मच गई। आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले को लेकर छानबीन जारी है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है तथा उसकी धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है।  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!