Edited By Pardeep,Updated: 27 Jan, 2025 01:44 AM
अमृतसर से इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब पुलिस की कमिश्नरेट और काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में राज्य के मोस्ट वांटेड और ए-ग्रेड गैंगस्टर पुनीत को गिरफ्तार कर लिया है। पुनीत के साथ चार अन्य गैंगस्टरों को भी हिरासत में लिया गया है।
पंजाब डेस्कः अमृतसर से इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब पुलिस की कमिश्नरेट और काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में राज्य के मोस्ट वांटेड और ए-ग्रेड गैंगस्टर पुनीत को गिरफ्तार कर लिया है। पुनीत के साथ चार अन्य गैंगस्टरों को भी हिरासत में लिया गया है।
कई हत्याकांडों में वांछित था गैंगस्टर पुनीत
गैंगस्टर पुनीत पंजाब पुलिस को कई सनसनीखेज मामलों में वांछित था। इनमें सुखमीत डिप्टी हत्याकांड, इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या और जालंधर के सोढल रोड पर हुए टिंकू हत्याकांड जैसे बड़े मामले शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, इन मामलों की जांच में पुनीत की अहम भूमिका सामने आई थी।
जंडियाला इलाके में चल रहा था ऑपरेशन
सूत्रों के अनुसार, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर पुनीत अपने साथी लल्ली और अन्य अपराधियों के साथ जंडियाला इलाके में सक्रिय है। इसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से रेड की और सभी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस की चुप्पी, लेकिन बड़ी उम्मीदें
हालांकि, इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी ज्यादा कुछ कहने से बच रहे हैं। उनका कहना है कि अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन अभी जारी है और पूरी जानकारी जल्द साझा की जाएगी। गैंगस्टर पुनीत की गिरफ्तारी से डिप्टी हत्याकांड, मोहाली का मिड्डू खेड़ा हत्याकांड, और अन्य कई बड़े मामलों में छिपी परतें खुलने की संभावना है।