Edited By Vatika,Updated: 11 Dec, 2024 02:10 PM
पंजाब सरकार ने आज प्ले वे स्कूलों को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं।
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने आज प्ले वे स्कूलों को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ.बलजीत कौर ने कहा कि इन स्कूलों में खेलने के लिए जगह होनी चाहिए और इसके साथ ही स्कूलों में कैमरे भी लगाए जाने चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि प्ले वे प्रबंधन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्कूल की सीमा बच्चों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है और स्कूल में लड़कियों और लड़कों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की जानी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि इन प्ले वे स्कूलों में एक शिक्षक को केवल 20 बच्चों को पढ़ाने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को रजिस्टर प्ले वे स्कूल में ही भेजें। साथ ही उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को थप्पड़ मारना या डांटना पूरी तरह से गैरकानूनी है।
24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छुट्टियों की घोषणा
बता दें कि पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। यह अवकाश 24 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक रहेगा। इसके बाद, 1 जनवरी 2025 से स्कूल पहले की तरह अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे। सरकार ने यह निर्णय बच्चों को ठंड के बढ़ते प्रभाव से बचाने और उन्हें सर्दी के दिनों में आराम देने के उद्देश्य से लिया है।