Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Aug, 2025 06:53 PM

निकटवर्ती गांव जंगपुरा में लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर इकट्ठा हुए दोस्तों को रील बनाना उस समय महंगा पड़ गया, जब रिवॉल्वर से चली गोली ने उनके दोस्त की जान ले ली।
बनूड़ (गुरपाल) : निकटवर्ती गांव जंगपुरा में लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर इकट्ठा हुए दोस्तों को रील बनाना उस समय महंगा पड़ गया, जब रिवॉल्वर से चली गोली ने उनके दोस्त की जान ले ली।
जानकारी के अनुसार लवजोत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी गांव जंगपुरा घर पर अकेला था। स्कूल की छुट्टी होने के कारण दोपहर में राजपुरा निवासी कुछ दोस्त उसके पास आए। इस दौरान वे एक-दूसरे के सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए रील बनाने लगे। रील बनाने के चक्कर में उन्होंने घर की अलमारी से अपने पिता का रिवॉल्वर निकाला और उससे रील बनाने लगे। जब प्रिंस पाल सिंह रिवॉल्वर से रील बनाने लगा, तो अचानक रिवॉल्वर का बटन दब गया और गोली प्रिंस पाल सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी नलास रोड, राजपुरा के सिर में जा लगी। वह वहीं खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। इकट्ठे हुए दोस्तों ने शोर मचाया और आसपास के लोग लड़के को उठाकर पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान पड़ोसी ने लवजोत के पिता सुखविंदर सिंह को घटना की जानकारी दी।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रमुख इंस्पेक्टर अर्शदीप शर्मा पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। नाबालिग लवजोत सिंह के पिता सुखविंदर सिंह ने कहा कि वह निजी तौर पर सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हैं और आज अदालत में एक घरेलू मामले की तारीख थी और वह रिवॉल्वर को ताला लगाकर अलमारी में रखकर अदालत गया था। उन्हें नहीं पता कि उन्होंने रिवॉल्वर कैसे निकाली और कैसे खोली। उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ अपनी सहानुभूति व्यक्त की है। दूसरी ओर, मृतक प्रिंस पाल सिंह के पिता दर्शन सिंह और माता ने रोते हुए कहा कि प्रिंस पाल उनका इकलौता बेटा था और राजपुरा के महेंद्रगंज स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता था। उन्हें नहीं पता कि वह जंगपुरा गांव में कैसे पहुंच गया। उसने प्रशासन से न्याय की मांग की है। जब इस मामले में थाना प्रमुख अर्शदीप शर्मा से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है और घटना की पूरी जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।