Edited By Vatika,Updated: 03 Oct, 2024 12:59 PM
जम्मू-कश्मीर के लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान पंजाब का जवान बेटा शहीद हो गया।
संगत मंडी: जम्मू-कश्मीर के लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान पंजाब का जवान बेटा शहीद हो गया। घटना का पता चलते ही बठिंडा के गांव जंगीराणा में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के पूर्व सरपंच निर्मल सिंह ने बताया कि गुरदीप सिंह (22) पुत्र जगजीत सिंह कुछ समय पहले ही सेना में भर्ती हुआ था।
बताया जा रहा है कि गुरदीप सिंह की नवंबर में शादी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं लेकिन उसकी शहादत की खबर से कोहराम मच गया। वहीं गुरदीप के पिता जगजीत सिंह की भी एक साल पहले मौत हो गई थी। घर में बुजुर्ग मां अकेली है।
ग्रामीणों ने बताया कि गुरदीप सिंह लेह-लद्दाख के ऊपरी पहाड़ी इलाके में काम करता था, जहां वह बीमार पड़ गया और इलाज के दौरान उसने शहादत का जाम पी लिया। गुरदीप सिंह का पार्थिव शरीर आज गांव पहुंचेगा, जहां सरकारी सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार होगा।