Edited By Kamini,Updated: 18 Jul, 2024 04:37 PM
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास मैरिज पैलेसों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं।
अमृतसर : डीसी घनशाम थोरी ने श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास मैरिज पैलेसों को लेकर निर्देश जारी किए हैं। डीसी ने एयरपोर्ट नजदीक लेजर शो चलाने वाले मैरिज पैलेसों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं। जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट अधिकारियों ने डीसी को बताया कि कुछ मैरिज पैलेस रात में लेजर शो चलाते हैं, जिससे पायलटों को फ्लाइट की लैंडिंग और उड़ान भरने में दिक्कत होती है और इससे खतरा भी हो सकता है।
डीसी ने कहा कि फ्लाइट्स की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि आने वाले दिनों में अगर कोई मैरिज पैलेस मालिक या कोई निजी व्यक्ति लेजर शो का आयोजन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
डीसी ने एयरपोर्ट के आसपास पक्षियों की आमद कम करने के लिए एयरपोर्ट के आसपास साफ-सफाई मजबूत करने का निर्देश दिया है। इस समय अमृतसर हवाई अड्डे पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में लगातार वृद्धि हो रही है और इसकी प्रगति में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here