Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Aug, 2024 07:21 PM
SC, ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में कल यानी 21 अगस्त को भारत बंद की घोषणा की गई है। बताया जा रहा है कि एस.एस., एस.टी. आरक्षण पर सुप्रीम के फैसले के विरोध में भीम सेना एवं समस्त बहुजन दलित सामाजिक संगठनों द्वारा कल भारत बंद का ऐलान...
पंजाब डैस्क : SC, ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में कल यानी 21 अगस्त को भारत बंद की घोषणा की गई है। बताया जा रहा है कि एस.एस., एस.टी. आरक्षण पर सुप्रीम के फैसले के विरोध में भीम सेना एवं समस्त बहुजन दलित सामाजिक संगठनों द्वारा कल भारत बंद का ऐलान किया गया है, जिसके चलते संपूर्ण संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे। जानकारी अनुसार 21 अगस्त को सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक संपूर्ण लाकडाऊन रहेगा, जिसके चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
इस दौरान मैडीकल सेवाओं, पुलिस और फायर सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। आम जनता को बाहर निकलने की अनुमति तक नहीं होगी। इस दौरान सिर्फ भीम सैनिक भारत बंद पर नजर रखेंगे। इस दौरान स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटी, पैट्रोल, पंप, सी.एन.जी. पंप, एल.पी.जी. गोदाम, मॉल, दुकानें, कार्यालय, रेहड़ी, ए.टी.एम., मंडी, मार्कीट, बाजार, फैक्टरी, कंपनी, वर्कशाप, पर्यटक स्थल आदि सब कुछ बंद रहेंगे। इसी के साथ सभी सरकारी व प्राइवेस बसें, ट्रेन, निजी, कमर्शियल वाहन, टैक्सी, आटो सब बंद रहेंगे। बड़े-छोटे ट्रांसपोर्ट, ट्रक, ट्राले, मालवाहन, मालगाड़ी, होम डिलीवरी, दूध, फल, सब्जी आदि सब बंद रहेंगे। अतः पूर्ण चक्का जाम रहेगा।