Edited By Kalash,Updated: 07 Nov, 2024 10:17 AM
उपचुनाव को लेकर आयोजित मीटिंग में विजय रूपाणी ने कहा कि भाजपा इन चुनावों को पूरी मेहनत और तनदेही से लड़ रही है।
बरनाला : भारतीय जनता पार्टी के स्टेट इंचार्ज और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी द्वारा विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार की शुरूआत बरनाला से की गई। उपचुनाव को लेकर आयोजित मीटिंग में विजय रूपाणी ने कहा कि भाजपा इन चुनावों को पूरी मेहनत और तनदेही से लड़ रही है। पार्टी द्वारा राज्य में लगारात लंबे समय से जनाधार रखने वाले साफ छवि वाले उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा गया है।
इस दौरान पार्टी के अनुशासन को लेकर विजय रूपाणी ने कहा कि जो लोग चुनाव में पार्टी के लिए ठीक से काम नहीं करेंगे, उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। किसानों के मुद्दे पर केवल सिंह ढिल्लों ने कहा कि एक बार पंजाब के लोगों ने अगर उन्हें मौका दिया तो सभी मसलों का हल कुछ दिनों में ही कर देंगे। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश मीडिया इंचार्ज अनिल सरीन, चुनाव इंचार्ज मनोरंजन कालिया, जगमोहन राजू, संजीव खन्ना, यादविंदर शंटी आदि भी शामिल थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here