Edited By Kamini,Updated: 15 Aug, 2025 10:58 AM

पंजाब से गए श्रद्धालुओं के साथ भयानक हादसा होने की खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : पंजाब से गए श्रद्धालुओं के साथ भयानक हादसा होने की खबर सामने आई है। दरअसल, आज सुबह चामुंडा धर्मशाला रोड पर एक भयानक सड़क हादसा हो गया। इसमें मोगा से गए श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा धर्मशाला रोड पर एक्कू मोड़ के पास एक होटल के पास हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप गाड़ी में 20 से 25 श्रद्धालु सवार थे। इस दौरान में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला और 2 व्यक्तियों सहित 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्होंने आरपीजीएमसी टांडा अस्पताल में दम तोड़ दिया और अन्य घायल श्रद्धालुओं इलाज के लिए टांडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ या कोई तकनीकी खराबी थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here