Edited By Vatika,Updated: 30 Dec, 2024 10:07 AM
किसान संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज पंजाब बंद का ऐलान किया गया है।
पटियाला (परमीत): किसान संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज पंजाब बंद का ऐलान किया गया है। सुबह से ही कई राष्ट्रीय राजमार्ग और मुख्य सड़कें बंद कर दी गई हैं और यातायात रोक दिया गया है। राज्य के ज्यादातर बाजार भी बंद रखे गए, लेकिन आज पंजाब बंद के दौरान पटियाला में पेट्रोल पंप और शराब की दुकानें खुली नजर आईं।
भादसों रोड पर पेट्रोल पंप वाहनों में पेट्रोल भरने के लिए सामान्य दिनों की तरह काम कर रहे हैं और शराब की दुकानें भी खुली है। कुछ किराना स्टोर मालिक और एक ढाबा मालिक भी अपना काम रूटीन के मुताबिक कर रहे हैं। दूसरी ओर, लुधियाना पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे लुधियाना से संबंधित सभी पेट्रोल पंप खुले रखेंगे। हालांकि एसोसिएशन ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया और केंद्र से उनके मुद्दे को हल करने की अपील की, साथ ही यह भी कहा कि आम जनता की असुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी पेट्रोल पंप खुले रखे जाएंगे।
उधर, पटियाला के धरेड़ी जट्टा टोल प्लाजा पर भी प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके तहत पटियाला से चंडीगढ़ तक का रास्ता पूरी तरह से बंद है। टांडा उड़मुड़ के अड्डा सरां में किसानों ने टांडा होशियारपुर रोड को जाम कर दिया है। हालांकि, पंजाब बंद के आह्वान पर पहले से ही आवाजाही बेहद कम थी, भारती किसान यूनियन भदेड़ी कलां के सदस्यों ने पटियाला-भादसो रोड को ब्लॉक कर दिया है।