Edited By VANSH Sharma,Updated: 03 Jul, 2025 09:54 PM

पंजाब में बीती रात बेखौफ लुटेरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
खमाणो (जगजीत सिंह जताना): पंजाब में बीती रात बेखौफ लुटेरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। गांव जताना नीवां में करीब 11:30 बजे एक युवक से चार लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर वरना कार लूट ली और फरार हो गए।
इस वारदात की जानकारी देते हुए प्रभजीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी गांव जताना नीवां ने बताया कि वह मरिंडा की अनाज मंडी में मक्का छोड़कर वापस आ रहा था। जब वह लुधियाना-चंडीगढ़ मार्ग पर स्थित लखनपुर गेट के पास प्रवासी मजदूरों को अपनी कार से उतार रहा था, तभी पीछे से आई एक कार में सवार चार युवक वहां पहुंचे।
उनमें से एक युवक ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी और गाड़ी से उतरने को कहा। जैसे ही प्रभजीत सिंह कार से उतरा, चारों लुटेरे उसकी वरना कार लेकर समराला की तरफ फरार हो गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here