Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Aug, 2024 08:21 PM
गत दिवस उपमंडल के गांव बजीतपुर के निकट ढाणी निवासी एक किसान को खेत में स्प्रे करते समय स्प्रे चढ़ गई, जिसे परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया जहां डाक्टरों ने उसे रैफर कर दिया गया। चार दिनों तक चले उपचार के बाद आज किसान ने बठिंडा के एक...
अबोहर : गत दिवस उपमंडल के गांव बजीतपुर के निकट ढाणी निवासी एक किसान को खेत में स्प्रे करते समय स्प्रे चढ़ गई, जिसे परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया जहां डाक्टरों ने उसे रैफर कर दिया गया। चार दिनों तक चले उपचार के बाद आज किसान ने बठिंडा के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें-अहम खबर: समूह सरकारी कॉलेज संगठनों ने पंजाब सरकार से की ये मांग
जानकारी के अनुसार बलकरण सिंह पुत्र सोहन सिंह आयु करीब 32 वर्ष के रिश्तेदार कंवलजीत ने बताया कि वह दो बच्चों का पिता था और खेती कर अपने परिवार का गुजारा करता था। चार दिन पहले वह खेत में स्प्रे कर रहा था कि अचानक स्प्रे चढ़ने से बेहोश हो गया। सूचना मिलने पर परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल दाखिल करवाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे परिजन शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए, लेकिन वहां भी उसकी हालत में सुधार ना होने पर परिजन उपचार के लिए बठिंडा ले गए। जहां आज प्रात करीब 10 बजे उसने दम तोड़ दिया। पुलिस फिलहाल परिजनों के बयानों पर बनती कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें- Mata Vaishno Devi जाने वालों के लिए अच्छी खबर, श्राइन बोर्ड ने फिर शुरू की सेवा