Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Sep, 2024 09:30 PM
थाना लाडोवाल के अधीन आते सतलुज दरिया पर गणपति की मूर्ति विसर्जन करने आए 15 साल के युवक की डूबने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है।
लुधियाना (अनिल ): थाना लाडोवाल के अधीन आते सतलुज दरिया पर गणपति की मूर्ति विसर्जन करने आए 15 साल के युवक की डूबने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है।
मामले संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह देहल और जांच अधिकारी थानेदार मेजर सिंह ने बताया कि गांव खांसी कला ताजपुर रोड का रहने वाला 15 साल का युवक डीकू गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता अपने दोस्तों के साथ सतलुज दरिया पर गणपति की मूर्ति विसर्जन करने के लिए आया था। मूर्ति विसर्जन करने के बाद डीकू गुप्ता अपने दोस्तों के साथ सतलुज दरिया में नहाने लग गया और इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। इसके बाद मौके पर गोताखोर की टीम को बुलाया गया और 12 घंटे बाद करीब 2 किमी दूर जाकर उसका शव बरामद किया गया। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक दिकू गुप्ता 6वीं क्लास में पढ़ता था। फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जहां बुधवार को मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।