Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Dec, 2024 06:28 PM
पुलिस जिला बटाला के अंतर्गत आने वाले डेरा बाबा नानक थाने की पुलिस ने बीएसएफ के साथ संयुक्त सर्च अभियान चलाकर पाकिस्तान से मंगवाई गई 4 किलो 20 ग्राम हैरोइन सहित अन्य मटीरीयल बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बटाला : पुलिस जिला बटाला के अंतर्गत आने वाले डेरा बाबा नानक थाने की पुलिस ने बीएसएफ के साथ संयुक्त सर्च अभियान चलाकर पाकिस्तान से मंगवाई गई 4 किलो 20 ग्राम हैरोइन सहित अन्य मटीरीयल बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पैक्टर अमरजीत मसीह ने बताया कि उन्हें बी.एस.एफ की ओर से सूचना मिली कि प्रभजोत सिंह पुत्र बहाल सिंह निवासी गांव धर्मकोट रंधावा हाल निवासी अम़तसर द्वारा अपनी जमीन जो गांव धर्मकोट रंधावा को जाते रास्ते में पड़ती है, में सूअर फार्म बनाया हुआ है और इस सूअर फार्म को मार्कस मसीह पुत्र कीमती मसीह निवासी गोल्डन एवेन्यू, नवां पिंड झंडेर (जिला अमृतसर) एवं माइकल मसीह पुत्र याकूब मसीह निवासी गांव धर्मकोट रंधावा ने ठेके पर ले रखा है, जहां पर बीती रात 4/5 युवक अजनाला की तरफ से आए और उक्त दोनों के साथ रुके एवं इन सभी ने मिलकर ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हैरोइन मंगवाई है, अगर छापेमारी की जाये तो बरामदगी हो सकती है और उक्त सभी लोग पकड़े जा सकते हैं।
एस.एच.ओ ने कहा कि इसके बाद उन्होंने तुरंत उक्त फार्म पर छापा मारा और मार्कस मसीह व माइकल मसीह की तलाशी लेने पर उनके पास से क्रमशः एक आईफोन और 2 रैडमी कम्पनी के मोबाइल फोन बरामद किए, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है। उक्त थाना प्रमुख ने और जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद फार्म में बनी चारदीवारी के अंदर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान यहां बने आरजी कमरे की तलाशी ली गई तो वहां मंजे के नीचे से एक बैग बरामद हुआ, जिसमें से पीले रंग की लपेटी वाले 2 पैकेट बरामद किए गए, जिसे बी.एस.एफ की मौजूदगी में खोला गया तो उनमें से कुल 4 किलो 20 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। थाना प्रभारी अमरजीत मसीह ने बताया कि उक्त मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए मार्कस मसीह और माइकल मसीह को गिरफ्तार कर लिया गया है और उक्त तीनों के खिलाफ थाना डेरा बाबा नानक में मामला दर्ज कर दिया गया है।