Punjab : केंद्रीय जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर एक बार फिर सुर्खियों में, पुलिस ने ....

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 May, 2025 07:57 PM

punjab  notorious gangster in central jail once again in headlines

केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद कुख्यात गैंगस्टर गोरू बच्चा एक बार फिर सुर्खियों में है। सोमवार को जिला पुलिस द्वारा जेल में की गई सघन चेकिंग के दौरान गोरू बच्चा के पास से सोलर पाइप से तैयार की गई एक विशेष प्रकार की रॉड बरामद की गई है।

बठिंडा( विजय वर्मा) :  केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद कुख्यात गैंगस्टर गोरू बच्चा एक बार फिर सुर्खियों में है। सोमवार को जिला पुलिस द्वारा जेल में की गई सघन चेकिंग के दौरान गोरू बच्चा के पास से सोलर पाइप से तैयार की गई एक विशेष प्रकार की रॉड बरामद की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने कुछ अन्य संदिग्ध वस्तुएं भी जब्त की हैं, जिन्हें आगे की जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया है।

इस संबंध में जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि रॉड गैंगस्टर गोरू बच्चा से ही बरामद हुई है और अन्य सामान की भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही इस संबंध में केस दर्ज किया जा सकता है। जेल प्रशासन को पहले से ही सूचना थी कि गोरू बच्चा के पास संदिग्ध वस्तुएं हो सकती हैं। इसी के चलते प्रशासन ने कई बार रॉड की तलाश भी की, लेकिन हर बार गैंगस्टर ने जेल अधिकारियों के साथ बहसबाजी कर मामला टाल दिया।

हालांकि सोमवार को जब जिला पुलिस ने जेल में विशेष चेकिंग अभियान चलाया, तब जाकर रॉड बरामद की जा सकी। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर ने यह रॉड किसी संभावित झगड़े में इस्तेमाल करने के उद्देश्य से अपने पास रखी हुई थी।
सूत्रों का कहना है कि जेल प्रशासन द्वारा इस संबंध में जिला पुलिस को एक पत्र लिखने की तैयारी की जा रही है। पत्र प्राप्त होते ही पुलिस इस मामले में FIR दर्ज कर सकती है। उल्लेखनीय है कि लुधियाना जिले से संबंध रखने वाला गोरू बच्चा एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या, लूट और रंगदारी सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं। इसी के चलते उसे बठिंडा की उच्च सुरक्षा वाली केंद्रीय जेल में रखा गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!