Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Dec, 2024 10:58 PM
देर रात डेरा बाबा नानक से सटे महाल नंगल गांव के सामने गुरुद्वारा बाबा श्री चंद बाथ साहिब द्वारा खरीदी गई जमीन से एक ड्रोन बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव तपाला निवासी पूर्व सरपंच बलदेव सिंह पुत्र इकबाल और गांव समराय के लखबीर सिंह पुत्र...
गुरदासपुर : देर रात डेरा बाबा नानक से सटे महाल नंगल गांव के सामने गुरुद्वारा बाबा श्री चंद बाथ साहिब द्वारा खरीदी गई जमीन से एक ड्रोन बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव तपाला निवासी पूर्व सरपंच बलदेव सिंह पुत्र इकबाल और गांव समराय के लखबीर सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह ने यह जमीन ठेके पर लेकर गेहूं की खेती की है। आज जब खेत मजदूर खेतों में गेहूं की फसल पर छिडक़ाव कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें इस खेत से एक सूखी हुई वस्तु दिखी। मजदूरों ने इसकी जानकारी जमीन ठेकेदारों को दी। ठेकेदार ने तुरंत इसकी सूचना डेरा बाबा नानक पुलिस स्टेशन को फोन पर दी। इसके बाद थाना डेरा बाबा नानक और बी.एस.एफ. की 113 बटालियन के जवानों ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया।
इस संबंध में डेरा बाबा नानक के पुलिस स्टेशन प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान खेतों में मिले ड्रोन को बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।