Punjab : दर्दनाक हादसा, नाले में ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की मौत, 4 घायल

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Dec, 2024 11:09 PM

punjab  2 people died 4 injured as tractor overturned in drain

सीमावर्ती कस्बा डेरा बाबा नानक के पास शाहपुर जाजन सक्की नाले पर एक ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई और 4 मजदूर घायल हो गए।

बटाला : सीमावर्ती कस्बा डेरा बाबा नानक के पास शाहपुर जाजन सक्की नाले पर एक ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई और 4 मजदूर घायल हो गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव के किसान नेता आजाद सिंह, गगनदीप सिंह, मनजिंदर सिंह नंबरदार, प्रदीप सिंह, हरविंदर सिंह, तरसेम सिंह, सुरिंदर पाल सिंह पटवारी आदि ने बताया कि सेवानिवृत्त प्रिंसिपल जसवंत सिंह (75) पुत्र सोहन सिंह अपने ट्रैक्टर पर खाद लोड करके पांच मजदूरों के साथ लेकर सक्की नाले से पार अपने गेहूं के खेत में खाद डालने जा रहे थे कि जब वह गांव शाहपुर जानज पुल पर पहुंचा तो ट्रैक्टर का एकदम से संतुलन बिगड़ गया गया और ट्रैक्टर सक्की नाले की तरफ नीचे पल्ट गया जिसमें प्रिं. जसवंत सिंह और 5 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें डेरा बाबा नानक और फतेहगढ़ चूड़ियां के निजी अस्पतालों में ले जाया गया, जहां प्रिं. जसवंत सिंह और मंगा मसीह पुत्र प्यारा मसीह निवासी गांव रड़ेवाली की मौत हो गई और अन्य चार लोगों का इलाज चल रहा है।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। इस संबंध में जब पत्रकारों ने पुलिस स्टेशन डेरा बाबा नानक के एस.एच.ओ सतपाल सिंह से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और चार अन्य घायल हो गए हैं । उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और जांच दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!