Edited By Sunita sarangal,Updated: 07 Aug, 2025 05:44 PM

उन्होंने बताया कि ये आदेश इन परीक्षाओं को पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जारी किए गए हैं।
मोगा(बिन्दा): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं (कम्पार्टमैंट/री-अपीयर, ओपन स्कूल, अतिरिक्त विषय और ओपन स्कूल ब्लॉक-2 सहित) 8 से 29 अगस्त तक आयोजित की जा रही हैं। ये परीक्षाएं बोर्ड द्वारा स्थापित परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 से दोपहर 2.15 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें : Punjab में आज : बड़ी आतंकी साजिश नाकाम तो वहीं इन शहरों को मिली Vande Bharat की सौगात, पढ़ें Top 10
जिला मैजिस्ट्रेट मोगा सागर सेतिया ने जिले में बोर्ड द्वारा स्थापित परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर के दायरे में छात्रों और ड्यूटी स्टाफ को छोड़कर, आम जनता के जमावड़े पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। ये आदेश 8 से 29 अगस्त तक सुबह 11 से दोपहर 2:15 बजे तक लागू रहेंगे।
यह भी पढ़ें : Golden Temple पहुंचे दिल्ली कमेटी के प्रधान, मीटिंग दौरान लिए गए बड़े फैसले
उन्होंने बताया कि ये आदेश इन परीक्षाओं को पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जारी किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि मोगा जिले में बोर्ड ने आर्य मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल और सरकारी गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल को इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here