Edited By Vatika,Updated: 23 Mar, 2022 10:21 AM

ताया जा रहा है कि जब उसकी डिलीवरी का समय आया तो डाक्टरों ने उसका इलाज करने की बजाय उसे घर भेज दिया।
अमृतसर: अमृतसर के तरनतारन रोड स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में एक व्यक्ति की तरफ से अपनी गर्भवती पत्नी का इलाज करवाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि जब उसकी डिलीवरी का समय आया तो डाक्टरों ने उसका इलाज करने की बजाय उसे घर भेज दिया।
इस दौरान उसकी तबीयत ज्यादा ख़राब हो गई, जिसके बाद जब उसे डाक्टर के पास लाया गया तो उन्होंने उसे वेंटिलेटर पर डाल दिया, जहां कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई। इस दौरान गुस्से में आए परिजनों की तरफ से अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। मृतका के पति ने कहा कि डाक्टर की तरफ से लगातार ही उन्हें भरोसे में लेकर इलाज किया जा रहा था लेकिन जब उसका डिलीवरी का समय आया तो उसे घर भेज दिया गया।

घर पहुंचने पर पत्नी की हालत बद से बदतर हो गई तो फिर उसे उसी डाक्टर के पास लाया गया। डाक्टर ने उन्हें किसी और अस्पताल में रैफर कर दिया, जिस दौरान मेरी पत्नी की मौत हो गई। वहीं परिजनों ने अस्पताल के बाहर धरना लगाकर अस्पताल आधिकारियों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की मांग की है।