Edited By Urmila,Updated: 24 Nov, 2024 08:59 AM
आवश्यक मुरम्मत के चलते 24 नवम्बर को शहर के विभिन्न सब-स्टेशनों के अन्तर्गत आते फीडरों की मुरम्मत का काम करवाया जा रहा है।
जालंधर : आवश्यक मुरम्मत के चलते 24 नवम्बर को शहर के विभिन्न सब-स्टेशनों के अन्तर्गत आते फीडरों की मुरम्मत का काम करवाया जा रहा है, जिसके चलते दर्जनों इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। इसी क्रम में 66 के.वी. मकसूदां के 11 के.वी. आऊटगोइंग फीडरों की सप्लाई सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी जिससे भगत सिंह कालोनी, मोती नगर, सब्जी मंडी, शीतल नगर, शांति विहार, नागरा, रत्न नगर, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे। इसी सब-स्टेशनों की फीडरों की मुरम्मत के चलते दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक मकसूदां, जनता कालोनी, रविदास नगर, ईशा नगर, वेरका मिल्क प्लांट, टैगोर पार्क, ग्रेटर कैलाश, सेठ हुकम चंद कालोनी, फ्रैंडज कालोनी, रायल एन्कलेव व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
66 के.वी. बबरीक चौक सब स्टेशन से चलते 11 के.वी. बस्ती गुजां, जुल्का एस्टेट, शिवाजी नगर व मार्कीट, बस्ती दानिशमंदा, ग्रोवर कालोनी फीडरों के अन्तर्गत आते इलाकों की सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। गाजीपुर फीडर के अन्तर्गत आते इलाकों की सप्लाई सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
66 के.वी. सर्जिकल काम्पलैक्स से चलते 11 के.वी. वरियाणा 1-2, सतलुज व नीलकमल फीडरों की सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी जिससे लैदर काम्पलैक्स, सर्जिकल काम्पलैक्स, पन्नू फार्म, वरियाणा व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here