पुलिस ने CIA इंचार्ज व सीनियर कांस्टेबल को किया सस्पेंड, पढें पूरा मामला

Edited By Kamini,Updated: 27 Sep, 2023 02:39 PM

police suspended cia incharge and senior constable

श्री मुक्तसर साहिब में वकील वरिंदर सिंह संधू और उनके साथी शलिंदरजीत सिंह नीटा के साथ अमानवीय  व्यवहार करने के मामले में एसएसपी ने सीआई इंचार्ज इंस्पेक्टर रमन कुमार कंबोज व सीनियर कांस्टेबल हरबंस सिंह को सस्पेंड कर दिया है।

पंडाब डेस्क : श्री मुक्तसर साहिब में वकील वरिंदर सिंह संधू और उनके साथी शलिंदरजीत सिंह नीटा के साथ अमानवीय  व्यवहार करने के मामले में एसएसपी ने सीआई इंचार्ज इंस्पेक्टर रमन कुमार कंबोज व सीनियर कांस्टेबल हरबंस सिंह को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार वकीलों की हड़ताल के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए इन दोनों सस्पेंड किया गया है। सस्पेंड किए गए अधिकारी व कर्मचारी के मामले की जांच करने के लिए एक एसआईटी गठित की गई है।

बताया जा रहा है कि उक्त दोनों कर्मचारियों की ड्यूटी पुलिस लाइन में लगाई गई है। इस मामले की जांच अब मोगा के एसपी रविंदर सिंह और डीएसपी को करेंगे। गौरतलब है कि गत दिन मुक्तसर के एसपी इन्वेस्टीगेशन रमनदीप सिंह भुल्लर, सीआइए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर रमन कुमार कंबोज सहित 6 कर्मचारियों पर थाना सदर में क्रॉस केस दर्ज किया था। मामला गर्माने पर बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के निर्देशों पर पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के वकीलों के मंगलवार से हड़ताल पर जाने की चेतावनी देने के बाद सोमवार की देर रात पुलिस ने एक्शन लेते हुए मामला दर्ज किया था। 

बता दें वकील वरिंदर सिंह द्वारा स्थानीय अदालत में याचिका दायर कर कथित रूप से आरोप लगाया गया था कि सीआइए स्टाफ के प्रभारी रमन कुमार कंबोज ने उसे और उनके साथी शलिंदरजीत सिंह को सदर मुक्तसर पुलिस स्टेशन लाकर दोनों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। यही नहीं इस सब की वीडियोग्राफी भी करते हुए उन्हें धमकी भी दी गई कि अगर उन्होंने बाहर जाकर किसी से यह बात कही तो उनका यह वीडियो लीक कर वायरल कर दिया जाएगा। 

उन्होंने कथित रूप से यह शिकायत भी दी गई है कि वहां उन्हें नशीला पदार्थ भी दिया गया और बाद में उन्हीं खिलाफ आईपीसी की धारा 186,353 और एनडीपीसी की धारा 27 के तहत केस दर्ज किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया। जब इस मामले की शिकायत सीजीएम की अदालत में दायर की गई तो अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 22 सितंबर को मामले में जांच कर आरोपी पाए जाने पर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था। 

पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने से आना-कानी की जा रही रही थी जिस पर सोमवार को इस मामले में वकीलों ने मंगलवार से हड़ताल की घोषणा कर दी तो आखिरकार पुलिस को मामला दर्ज करना ही पड़ा। पुलिस ने अधिकारियों व कर्मचारियों पर आईपीसी की धारा 377,342,323,149 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया। इस मामले में एसपी और इंस्पेक्टर के अलावा सीनियर कांस्टेबल हरबंस सिंह, सीनियर कांस्टेबल भूपिंदर सिंह, कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह, पीएचजी दारा सिंह के नाम केस में दर्ज हैं। यह सभी सीआइए स्टाफ में तैनात हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!