Edited By Kamini,Updated: 24 May, 2023 12:25 PM

नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पठानकोट पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
पठानकोट/सुजानपुर (आदित्य/ज्योति) : नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पठानकोट पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से पंजाब तक अफीम की अवैध तस्करी के एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन को नाकाम करते हुए 100 किलो अफीम जब्त कर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इस नशीले पदार्थ की गैर कानूनी तस्करी में लगे एक ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रियाज अहमद शेर गुरी पुत्र मोहम्मद रमजान शेर गुरी निवासी मिडोरा, अवंतीपुरा, पुलवामा, जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एक प्रेस कॉन्फ्रैंस दौरान वरिष्ठ पुलिस कप्तान पठानकोट हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि पुलिस कप्तान धार कलां रजिंदर मिन्हास के नेतृत्व में स्टेशन हाऊस अफसर सुजानपुर अनिल पोवार के नतृत्व में पुलिस अधिकारियों की टीम ने माधोपुर में नाका लगाया हुआ था। जांच के दौरान जम्मू-कश्मीर से पंजाब की ओर आ रहे एक ट्रक पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उसकी गहन तलाशी ली।
तलाशी के दौरान ट्रक में छिपाकर रखे गए 20-20 किलो वजन के 5 प्लास्टिक बैग मिले, जिनमें कुल 100 किलो अफीम थी। आगे की जांच में पता चला कि ट्रक चालक अफीम को पंजाब में बेचने और लाभ कमाने के इरादे से ले जा रहा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here