Edited By Urmila,Updated: 26 Apr, 2025 02:30 PM

ऑपरेशन कासो के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक रेस्टोरेंट के अंदर बिना लाइसेंस के चल रहे हुक्का बार का पर्दाफाश किया है।
तरनतारन (रमन) : ऑपरेशन कासो के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक रेस्टोरेंट के अंदर बिना लाइसेंस के चल रहे हुक्का बार का पर्दाफाश किया है। इस संबंध में पुलिस ने रेस्टोरेंट के अंदर से जहां छह हथियार बरामद किए हैं, वहीं अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। फिलहाल तरनतारन सिटी थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश में छापेमारी जारी है।
जानकारी देते हुए थाना सिटी तरनतारन के एएसआई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिले आदेशों के तहत ऑपरेशन किसो चलाया गया, जिसके तहत झबाल चौक के नजदीक माझा ब्लॉक रेस्टोरेंट में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार में छापेमारी की गई और 6 हुक्के के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया। जिसके संबंध में मालिक गुरभेज सिंह भेजा पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी गोहलवाड़ मौके पर कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाया।
एएसआई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने रेस्टोरेंट के अंदर से कंडोम, सिगरेट, तंबाकू व अन्य सामान भी बरामद किया है। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने गुरभेज सिंह भेजा के बेटे गुरदयाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथी बलकार सिंह निवासी चीमा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here