Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Sep, 2024 09:21 PM
शहर में समय-समय पर जालंधर पुलिस द्वारा ठग ट्रैवल एजैंटों पर कार्रवाई देखने को मिली है। वहीं इस संबंधी एक और ताजा मामला सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि शहर की थाना नं. 2 की पुलिस ने बस स्टैंड के पास स्थित एक इमीग्रेशन पर दबिश दी है तथा वहां...
जालंधर : शहर में समय-समय पर जालंधर पुलिस द्वारा ठग ट्रैवल एजैंटों पर कार्रवाई देखने को मिली है। वहीं इस संबंधी एक और ताजा मामला सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि शहर की थाना नं. 2 की पुलिस ने बस स्टैंड के पास स्थित एक इमीग्रेशन पर दबिश दी है तथा वहां से कई सारे दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है। जानकारी अनुसार उक्त ट्रैवल एजैंसी मालिक पर करोड़ों रुपए की ठगी के आरोप लगे हैं, जिसके चलते पुलिस ने उक्त सैंटर पर रेड की है तथा कई सारे लोगों को राऊंडअप भी किया गया है। वहीं पुलिस की रेड पड़ते ही इमीग्रेशन दफ्तर में हड़कंप मच गया।
जिक्रयोग्य है कि शहर में कई सारे ठग ट्रैवल एजैंटों द्वारा भोले भोले लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया जा रहा है, जिस संबंधी शिकायतें पुलिस को की गई हैं। जिसके बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए थाना डिवीजनं नं. 2 की पुलिस ने उक्त इमीग्रेशन सैंटर पर दबिश दी है तथा वहां से फाइलों को जब्त कर थाने ले जाया गया है तथा कई सारे लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।