Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Jul, 2025 05:40 PM

बठिंडा के महना चौक से 40 किलो चिट्टे (हेरोइन) के साथ पकड़े गए छह आरोपियों से पूछताछ का सिलसिला गहराता जा रहा है।
बठिंडा (विजय वर्मा): बठिंडा के महना चौक से 40 किलो चिट्टे (हेरोइन) के साथ पकड़े गए छह आरोपियों से पूछताछ का सिलसिला गहराता जा रहा है। पंजाब पुलिस के साथ-साथ देश की शीर्ष सुरक्षा एजेंसियां भी इन आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं। अदालत में पेश करने के बाद सभी आरोपियों को आठ दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि रिमांड के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते है।
पाकिस्तान कनेक्शन की हो रही पड़ताल
सूत्रों की मानें तो इस मामले में इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट से जुड़ा एक बड़ा नेटवर्क सामने आ सकता है। पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए मुख्य आरोपी लखवीर सिंह उर्फ लक्खा व उसके पांच साथी विदेश में बैठे अपने आकाओं के निर्देश पर पाकिस्तान से चिट्टे की खेप मंगवा रहे थे। खेप को सीमावर्ती इलाकों से भारत में दाखिल करवाया गया और यहां मलोट के ज़रिए आगे सप्लाई की जानी थी।
मलोट, अमृतसर और जंडियाला गुरू में छापामारी
पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मलोट, अमृतसर और जंडियाला गुरू में कई जगहों पर छापेमारी की है। जंडियाला गुरू से एक ‘अहम सुराग’ मिलने की जानकारी सामने आई है, जिसके आधार पर पुलिस की विशेष टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस सुराग को पाकिस्तान के ड्रग माफिया से जोड़कर देख रही हैं।
विदेशी तस्कर का डाटा खंगाल रही पुलिस
पुलिस अब उस विदेशी तस्कर का पूरा डाटा खंगाल रही है, जो पाकिस्तान से खेप भिजवाने का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। एजेंसियों की योजना है कि संबंधित देश की पुलिस के साथ संपर्क कर उसे इंटरपोल के जरिए गिरफ्तार कर भारत लाया जाए।
गाड़ियों के बहाने चला रहा था रैकेट
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी लखवीर सिंह ने मोहल्ले में खुद को कार खरीदने-बेचने का कारोबारी बताकर संदेह से बचाव किया था। देर रात 2-3 बजे गाड़ियों में से कुछ निकालते या भरते देखा गया, लेकिन किसी को शक नहीं हुआ। कई बार रात में लग्जरी गाड़ियों में आए लोगों की आवाजाही भी देखी गई।