Edited By Vatika,Updated: 26 Nov, 2019 09:15 AM

पाकिस्तान से आई हैरोइन की खेप सहित काबू तस्कर रणजीत सिंह राणा अटारी ब्लाक समिति का मैंबर ही नहीं, खुद को कांग्रेसी नेता भी बताता था, जिसकी आज सोशल मीडिया पर कांग्रेसी विधायक तरसेम सिंह डी.सी. के साथ फोटो भी वायरल हुई।
अमृतसर(संजीव): पाकिस्तान से आई हैरोइन की खेप सहित काबू तस्कर रणजीत सिंह राणा अटारी ब्लाक समिति का मैंबर ही नहीं, खुद को कांग्रेसी नेता भी बताता था, जिसकी आज सोशल मीडिया पर कांग्रेसी विधायक तरसेम सिंह डी.सी. के साथ फोटो भी वायरल हुई। वहीं विधायक ने कहा कि ये पुरानी तस्वीर है और जैसे ही उन्हें राणा के बारे में पता चला तो उसे पार्टी से निकाल दिया। उन्होंने कहा कि जब सरकार बनी थी तब समर्थक राणा को उनके पास लाए थे, तब उन्हें उसके बारे में पता नहीं था। गौर हो कि थाना चाटीविंड की पुलिस ने गत दिवस रणजीत सिंह राणा निवासी दाऊके को उसके साथी हरजीत सिंह व मनदीप कौर निवासी गुरु नानक कालोनी सहित गिरफ्तार किया था, जिनसे 1 किलो 520 ग्राम हैरोइन बरामद हुई थी। इसके बाद पुलिस को पता चला कि राणा अटारी ब्लॉक समिति का मैंबर भी है। आज तीनों आरोपियों को अदालत से 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
पाक तस्कर अली बाबा के संपर्क में था राणा : प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रणजीत सिंह राणा पाकिस्तान में बैठे कुख्यात स्मगलर अली बाबा के संपर्क में था और वहीं से हैरोइन की खेप मंगवा जिले के आसपास देहाती क्षेत्रों में सप्लाई करता था। देहाती पुलिस द्वारा बरामद तीनों मोबाइल स्कैन किए गए हैं, जिनसे कुछ ऐसे सफेद पोशों के नाम सामने आए हैं जिन पर पुलिस जल्द शिकंजा कसेगी। फिलहाल पुलिस तीनोंतस्करों के किसी भी साथी के बारे में जानकारी मुहैया नहीं करवा रही, मगर जल्द इनसे जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार करने के संकेत दिए हैं।
सदस्यता भी खारिज की जाएगी : सच्चर : जिला कांग्रेस कमेटी देहाती के अध्यक्ष भगवंत पाल सिंह सच्चर का कहा है कि रणजीत सिंह राणा को हाई कमान के आदेश पर तुरंत पार्टी से निकाल दिया है। जल्द बातचीत के बाद उसकी पार्टी से सदस्यता भी खारिज कर दी जाएगी। पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए किसी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह किसी भी पार्टी का क्यों न हो। भविष्य में किसी भी व्यक्ति को पार्टी में पद देने से पूर्व उसके पिछले इतिहास को खंगाला जाएगा।