पंजाब के वाहन चालकों के लिए खतरे की घंटी! Petrol को लेकर दी गई चेतावनी

Edited By Vatika,Updated: 04 Dec, 2024 02:02 PM

petroleum dealers special appeal to the drivers of punjab from 1 december

पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन पंजाब द्वारा एक प्रेस वार्ता का वाहन चालकों को सावधान रहने की अपील की गई है

लुधियाना (खुराना): पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन पंजाब द्वारा एक प्रेस वार्ता का वाहन चालकों को सावधान रहने की अपील की गई है। उन्होंने कहा भारत सरकार द्वारा लागू किए गए नए कानून के तहत अब पेट्रोल में इथेनॉल की मात्रा बढ़ाकर 20 फीसदी तक कर दी गई है, जिसके कारण गाड़ियों विशेष कर दो पहिया वाहनों के इंजन में तकनीकी खराबी आ सकती है l

punjab petrol pump vehicles

प्रेस वार्ता दौरान पत्रकारों को संबोधन करते हुए एसोसिएशन के महासचिव डॉ. मनजीत सिंह, प्रधान परमजीत सिंह दवा ने कहा कि सरकार द्वारा पेट्रोल में पहले 10 इथेनॉल मिलाया जाता था जबकि एक दसंबर से पेट्रोल में इथेनॉल की मात्रा को बढ़ाकर 20 फ़ीसदी तक कर दिया गया है l उन्होंने बताया कि इथेनॉल पानी के टच में आते ही वाहन की टंकी में पड़े सारे पेट्रोल को पानी बना सकता है ऐसे में प्रत्येक वाहन चालक एवं मोटर वर्कशॉप के संचालक को वाहन की सर्विस और वॉशिंग के दौरान विशेष सावधानियां अपनाने की जरूरत है कि इस दौरान कहीं गलती से भी दो पहिया वाहन की पेट्रोल टंकी में पानी की एक बंद भी ना चली जाए l

एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक सचदेवा एवं लुधियाना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रधान रणजीत सिंह गांधी ने कहां की आमतौर पर किसी वाहन में तकनीकी खराबी आने पर जब वाहन चालक मैकेनिक के पास जाता है तो वह सबसे पहले चालक को यह बात पूछता है कि वाहन में पेट्रोल कौन से पंप से डलवाया है और वाहन की टंकी में पानी आने की सूरत में वाहन चालक पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं जबकि इस मामले में किसी भी पेट्रोल पंप डिलीवर का कोई कसूर नहीं होता है उन्होंने कहा हम अपने ग्राहको को उच्च स्तरीय सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है उन्होंने कहा कोई भी व्यापार ग्रह की आमद के बिना नहीं चल सकता है और हमारा अपने ग्राहकों के साथ नाखून मांस के समान गहरा रिश्ता सदा मजबूत रहे इसलिए ग्राहकों को इस गंभीर मामले पर सावधानियां अपने की जरूरत है l इस मौके पर एसोसिएशन के मोंटी सहगल, अशोक जैन, राजीव बांगिया, राज कुमार शर्मा, बॉबी छाबड़ा सहित बड़ी संख्या में डीलर उपस्थित रहे l

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!