Edited By Vatika,Updated: 11 Jan, 2025 02:49 PM
पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर है।
पंजाब डेस्क: पंजाब के मोगा जिले के लोगों को लोहड़ी तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, आज से इन इलाकों में 3 दिन तक लंबी बिजली का लंबा कट लगने जा रहा है।
जानकारी के अनुसार 66 के.वी. सब-स्टेशन कोट मोहम्मद खा मोगा व 66 के.वी. सब-स्टेशन लोहगढ़ से चलते सारे 11 के.वी. फीडर, ए.पी. अर्बन, यू.पी.एस. फीडर 11 जनवरी से 13 जनवरी तक सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बंद रहेंगे। यह फीडर नैशनल हाईवे द्वारा चेजिंग, लिफ्टिंग व कार्य करने के चलते बंद किए गए है। इसके चलते बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। यह जानकारी इंजी. गुरमीत सिंह गिल एस.डी.ओ. बिजली बोर्ड धर्मकोट ने दी है।
बिजली बंद के कारण जहां लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा, विशेषकर रविवार को, क्योंकि उस दिन सभी की छुट्टी होती है। अगले दिन सोमवार को लोहड़ी का त्योहार है, जिससे लोगों को को काफी परेशानी हो सकती है।