Edited By Kamini,Updated: 24 Jun, 2024 06:09 PM
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान रिश्वत लेने के आरोप में एक पटवारी को गिरफ्तार किया है।
पंजाब डेस्क : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान रिश्वत लेने के आरोप में एक पटवारी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार मानसा जिले के राजस्व हलका दातेवास, तहसील बुढलाडा में तैनात एक राजस्व पटवारी जोगिंदर सिंह को 5500 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पटवारी को मानसा के गांव रंघड़ियाल निवासी गुरचंद सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया है और अपना बयान दर्ज कराया है कि उक्त पटवारी ने सांझी जमीन के बंटवारे और इसके सीमांकन करने के लिए उससे और अन्य हिस्सेदारों से रिश्वत के रूप में 12 हजार रुपए ले लिए हैं। अब आरोपी पटवारी ने इस जमीन के इंतकालके बदले में 10 हजार रुपए की मांग की है। लेकिन बात 6 हजार रुपए में तय हुई। 1000 रुपए वह पहले ही ले चुका है। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 5,500 रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो की बठिंडा रेंज में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की पूछताछ जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here