Whatsapp के जरिये पेरेंट्स को मिली लापता बच्ची, आधी रात को भटक रही थी सड़क पर

Edited By Suraj Thakur,Updated: 04 Aug, 2019 12:55 PM

parents got missing child via whatsapp

आजकल के बच्चों में उनके माता-पिता का खौफ भी उन्हें महंगा पड़ सकता है।

जालंधर। आजकल के बच्चों में उनके माता-पिता का खौफ भी उन्हें महंगा पड़ सकता है। कुछ ऐसा ही मामला जालंधर में सामने आया है। यहां 10 साल की सोनम से रिमोर्ट का बटन गलत दबने से जब टीवी बंद हो गया तो, उसे लगा यह खराब हो गया और वह पिता के डर से घर से भाग गई।

माता-पिता ने उसकी गुमशुदा होने की रपट थाना नंबर 7 में करवाई थी। जिसके तीन दिन बाद आधी रात को सोनम परागपुर चौकी के पास घूमती हुई पुलिस को मिली। परागपुर चौकी से जब वाट्सएप ग्रुप के जरिए सभी थानों और चौकियों में सोनम का फोटो शेयर किया गया तो थाना नंबर 7 की पुलिस ने उसकी पहचान कर उसे परिजनों के हवाले किया। गौरतलब है कि 30 जुलाई को सोनम दोपहर तीन बजे स्कूल चली गई और शाम साढ़े पांच बजे छुट्टी होने के बाद घर नहीं लौटी थी। लड़की का दावा, यूपी गई थी। परागपुर चौकी इंचार्ज एएसआई नरिंदर सिंह का कहना है कि उन्हें यह बच्ची शुक्रवार आधी रात को जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन से फगवाड़ा रोड पर मिली थी।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!