दर्दनाक सड़क हादसे ने छीनी घर की खुशियां, युवक की मौत

Edited By Urmila,Updated: 13 Feb, 2023 03:47 PM

painful road accident took away the happiness of the house youth died

महतपुर से श्री आनंदपुर साहिब तक सिंगल रोड होने के कारण नैशनल हाईवे पर सड़क हादसों का सिलसिला जारी है।

नंगल: महतपुर से श्री आनंदपुर साहिब तक सिंगल रोड होने के कारण नैशनल हाईवे पर सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। उक्त मार्ग पर आए दिन दर्दनाक सड़क हादसे हो रहे हैं। बीती रात करीब 9 बजे तहसील नंगल के बंदलेहरी गांव के पास सड़क पर दर्दनाक हादसा हो गया।

बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल से वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एंबुलैंस की मदद से अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि 20 मई 2022 को उक्त सड़क पर इसी गांव के पास टैम्पो ट्रैवल और छोटे हाथी की टक्कर में चालक सहित 5 अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दूसरी ओर अधूरे फ्लाईओवर के कारण सड़क हादसों में इजाफा हुआ है। पत्रकारों से बात करते हुए ए.एस.आई. कुलविंदर सिंह ने बताया कि मृतक युवक का नाम अजय कुमार (27) पुत्र राजिंदर कुमार है और वह नंगल तहसील के छोटेवाल गांव का रहने वाला था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक अजय कुमार अविवाहित था और हिमाचल प्रदेश के गोलथाई कारखाने में कार्यरत था।

12 फरवरी की रात जब वह श्री आनंदपुर साहिब से नंगल की ओर लौट रहा था तो शेवरले कंपनी के वाहन क्रमांक एचपी 72-ए, 9404 से उसकी टक्कर हो गई, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी ने बताया कि वाहन पुलिस के कब्जे में है और चालक मौके से फरार हो गया जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मृतक के भाई ने बताया कि वे 2 भाई और एक बहन हैं। गौरतलब है कि उक्त खूनी सड़क पर अब तक सैंकड़ों दर्दनाक हादसे हो चुके हैं जिसमें बेशकीमती जानें चली गई है। लोग समय-समय पर सत्ताधारी सरकारों से मांग करते रहे हैं कि सड़क को पक्का किया जाए, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!