Edited By Vatika,Updated: 01 May, 2023 02:53 PM

साथ ही दलजीत कलसी को लेकर दायर याचिका को भी खारिज कर दिया है। अब उसके खिलाफ एन. एस.ए. लगाए जाने को चैलेंज करने के लिए नई याचिका दायर की जाएगी।
चंडीगढ़ (हांडा) : राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लागू होने के बाद डिब्रूगढ़ जेल भेजे गए अमृतपाल सिंह के 5 साथियों के मामले में आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।
अमृतपाल के सहयोगियों के मामले में दायर की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है क्योंकि वकीलों को इनसे डिब्रूगढ़ जेल में मिलने दिया गया है और डिटेंशन बारे डिटेल भी मिली है, इसलिए यह याचिका रद्द कर दी गई हैं । इस बारे में अमृतसर के जिलाधिकारी और जिला ग्रामीण पुलिस ने एडवाइजरी बोर्ड को बताया कि अमृतपाल के साथियों पर NSA क्यों लगाया गया है। साथ ही दलजीत कलसी को लेकर दायर याचिका को भी खारिज कर दिया है। अब उसके खिलाफ एन. एस.ए. लगाए जाने को चैलेंज करने के लिए नई याचिका दायर की जाएगी।