अचानक गिरी कच्चे मकान की छत, मां समेत 2 मासूमों की पलभर में उखड़ गई सांसें

Edited By Vatika,Updated: 13 Sep, 2019 10:13 AM

oof suddenly collapses of raw house 2 children including mother buried

सुजानपुर के गांव जम्मूकल्यारी में गत रात उस समय अफरातफरी मच गई जब एक गरीब के कच्चे मकान की छत अचानक गिर गई।

पठानकोट (ज्योति): सुजानपुर के गांव जम्मूकल्यारी में एक कच्चे मकान की छत गिरने से मां सहित दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि हादसे में चार लोग धायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुए जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे। 

जानकारी के मुताबिक सुबह एक धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो पाया कि मकान की छत गिरी हुई थी। लोगों ने गिरी छत का मलबा हटाकर मां सहित दो बच्चों के शवों को बाहर निकाला। जबकि चार घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। मतकों में  सोनू (40) पत्नी स्वर्गीय साबा, उसकी बेटी माइक (13) व बेटे विशाल (10) शामिल हैं। जबकि  पिंकी (16), प्रीति (8), गुड्डू (75), गोधरा (75) घायल हुए हैं। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि घर की छत जर्जर हो चुकी थी। जिसके कारण अचानक यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि मृतक महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है और वह लोगों के घरों में सफाई का काम करके अपना जीवन यापन कर रही थी। पुलिस ने मौके का जायजा लेकर इसकी सूचना एसडीएम को दे दी है। हादसे की विस्तृत रूप से जांच अभी की जा रही है।

 

 

 

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!