Edited By Vatika,Updated: 25 Jun, 2025 04:53 PM

इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही बंद हो गई है।
नंगल: नंगल उपमंडल के गांव भल्लड़ी व खेड़ा कलमोट गांवों के बीच सवां नदी पर बनाया गया अस्थायी पुल बरसात के मौसम के शुरू होने के कारण उठा दिया गया जिसके कारण अब इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही बंद हो गई है।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्रवासियों के सहयोग से बनाया गया यह अस्थायी पुल हर साल बरसात शुरू होने से पहले उठा लिया जाता है तथा बरसात खत्म होने के बाद इस पुल को फिर से लगा दिया जाता है। इस संबंध में करनैल सिंह मेंहदपुर, जसविंदर सिंह, गुरनाम सिंह, सोहन सिंह, बलविंदर सिंह, अमरीक सिंह, भल्लड़ी के पूर्व सरपंच हरपाल सिंह आदि ने बताया कि यह पुल हर साल दानी सज्जनों और स्थानीय लोगों के सहयोग से बनाया जाता है।
उल्लेखनीय है कि इस पुल के बंद होने से खेड़ा कलमोट, मेंहदपुर, भंगला, बाथड़ी, कालेवाल बीत, खुराली आदि गांवों के लोगों को नंगल पहुंचने के लिए 15-20 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि सवां नदी पर हर साल बनने वाला यह पुल इलाके के लोगों के लिए वरदान साबित होता है। इस अस्थायी पुल से नंगल में अपनी ड्यूटी पर जाने वाले, स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थी छोटे वाहनों या दोपहिया वाहनों से सफर कर सकते हैं।