Edited By Tania pathak,Updated: 12 Mar, 2021 04:59 PM

जी.आर.पी. द्वारा यात्री गाड़ियों के संचालन की अनुमति के पश्चात् फिरोजपुर मंडल द्वारा यात्री सेवा को बहाल करने का निर्णय लिया गया है ।
जैतो (रघुनंदन पराशर): फिरोजपुर मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने किसान भाईयों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने आज जंडियाला रेलवे स्टेशन के पास के ट्रैक को खाली कर दिया है | जी.आर.पी. द्वारा यात्री गाड़ियों के संचालन की अनुमति के पश्चात् फिरोजपुर मंडल द्वारा यात्री सेवा को बहाल करने का निर्णय लिया गया है ।
मंडल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि ट्रेन संख्या 02029- 02030 अमृतसर- नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन 13 मार्च से फिर से पटरी पर दौड़ेगी, जबकि ट्रेन संख्या 05211-05212 अमृतसर- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस स्पैशल, 05531-05532 अमृतसर-सहारसा एक्सप्रेस स्पेशल और ट्रेन संख्या 02379- 02380 अमृतसर - सलदाह एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को चलाने के लिए रेल मंत्रालय को पत्र लिखा गया है।
उन्होंने बताया कि जहां किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए थे उनके खाली करने के बाद इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ट्रैक की फिटिंग की जांच की गई | ट्रैक की उचित जांच के बाद यह सुनिश्चित किया गया कि पहली यात्री गाड़ी 02407 (न्यू जलपाईगुडी- अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस स्पेशल) संचालन की जाएगी। इसके साथ ही अन्य सभी स्पेशल यात्री गाड़ियां जो परिवर्तित मार्ग से जा रही थी, उन्हें भी अमृतसर के लिए सीधे मार्ग से चलाया जाएगा। वे स्पेशल यात्री गाड़ियां जो इस प्रदर्शन के कारण शार्ट टर्मिनेट / रद्द की गई थी वे भी जल्द शुरू कर दी जाएगी।