Edited By Vatika,Updated: 18 Jun, 2022 09:34 AM

पट्टी शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके गांधी चौक में देर शाम 8.15 बजे प्रेम विवाह से नाराज एक लड़की के
पट्टी(सौरभ): पट्टी शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके गांधी चौक में देर शाम 8.15 बजे प्रेम विवाह से नाराज एक लड़की के सगे भाई और चचेरे भाई ने उसकी तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। थाना सिटी पट्टी बलजिंदर सिंह और डी.एस.पी. पट्टी मनिंदरपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी एकत्र की। सूत्रों के मुताबिक सरहली रोड पट्टी निवासी सुनेहा पुत्री शाम लाल ने करीब 3 महीने पहले गांधी चौक के पास राजन जोशन पुत्र परमजीत सिंह के साथ कोर्ट में प्रेम विवाह किया था।
घटना के संबंध में मृतका के पति राजन जोशन और उसकी मां किरण जोशन ने बताया कि आज अंधेरा होने के कारण सुनेहा के भाई रोहित पुत्र शाम लाल और उसके चचेरे भाई अमर ने गांधी चौक के पास स्थित घर के सामने ही सुनेहा पर चाकू और कृपाणों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। सुनेहा की मौके पर ही मौत हो गई। डी.एस.पी. पट्टी मनिंदरपाल सिंह ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।