Edited By Sunita sarangal,Updated: 28 Feb, 2020 09:38 AM

शो के स्पॉन्सर सरेआम लोगों को व्हाट्सएप पर बेच रहे टिकट, लोगों को दे रहे झूठी जानकारी
जालंधर(मृदुल): गन कल्चर को अपने गानों व वीडियो में प्रमोट करने के विवादों में घिरे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के जालंधर में 29 फरवरी को गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में होने वाले शो को लेकर असमंजस बरकरार है। पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ जालंधर के लोगों की ओर से हाईकोर्ट में डाली गई रिट के चलते परमिशन नहीं दी है। वहीं शो के स्पॉन्सर व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम पर लिख रहे हैं कि शो कन्फर्म है और वे सिद्धू मूसेवाला के फैन्स को टिकटें बेच रहे हैं। ‘पंजाब केसरी’ के पास सिद्धू मूसेवाला के एक फैन को व्हाट्सएप पर बेची गई टिकट का स्क्रीनशॉट भी आया।
बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला और मनकीरत औलख पर गांव मूसा में भड़काऊ गीत गाकर युवाओं को भड़काने के आरोप लगे हैं। इसको लेकर मानसा पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी 2 दिन पहले ही पुलिस ने गायक मूसेवाला और औलख के खिलाफ लुकआऊट नोटिस भी जारी किया है।
ट्रस्ट के चेयरमैन आहलूवालिया बोले-नहीं दी परमिशन
इस मामले में इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पुलिस को शो कैंसिल करने के बारे पहले ही लिख दिया गया था। पुलिस ने अब जब शो होने संबंधी परमिशन नहीं दी है तो ट्रस्ट पुलिस के काम में दखल नहीं देगा।
शो के स्पॉन्सर पंकज बोले-मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना
इस बारे में शो के मुख्य स्पॉन्सर पंकज खुराना से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई बात नहीं करनी है, उन्हें फोन न किया जाए।