Edited By Vatika,Updated: 19 Sep, 2023 12:52 PM
इस पूरे मामले की वीडियो भी सामने आई है, जो अब वायरल हो रही है।
पंजाब डेस्कः हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के बीच बड़ी खबर सामने आई है। ताजा खबर, चिंतपूर्णी मार्ग से सामने आ रही है, जहां नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग बंद हो गया है।
जानकारी के अनुसार भारी बारिश और तूफान के कारण होशियारपुर चिंतपूर्णी मुख्य मार्ग गगरेट नजदीक स्थित एक रेस्टोरेंट से 2 किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ी खिसकने के कारण पेड़ सड़क के बीच आ गिरा। इस घटना के बाद दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है। हालांकि इस दौरान लोगों द्वारा खुद ही अपने स्तर पर सड़क को साफ करने के लिए प्रयत्न शुरू कर दिए गए है। इस पूरे मामले की वीडियो भी सामने आई है, जो अब वायरल हो रही है।

वहीं आपको बता दें कि आज मंगलवार होने के कारण बड़ी गिनती में श्रद्धालु माता चिंतपूर्णी के दरबार में नतमस्तक होने के लिए जा रहे है। वहीं हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के कारण हिमाचल के कई हिस्सों में भयानक हालात पैदा होने से काफी ज्यादा नुक्सान भी हुआ। ऐसे में आम लोगों से अपील की जा रही है कि हिमाचल घूमने के लिए जा रहे है तो अभी परहेज कर सरकार और प्रशासन का सहयोग करे।
