Edited By Vatika,Updated: 16 Apr, 2022 09:29 AM

मुख्यमंत्री के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि भगवंत मान दिल्ली
चंडीगढ़ः पंजाब में शिक्षा सुधारों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान का दिल्ली दौरा 18 अप्रैल को प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि भगवंत मान दिल्ली दौरे के दौरान दिल्ली के स्कूलों का दौरा करेंगे। ‘आप’ ने पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्रों में दिल्ली मॉडल को लागू करने का ऐलान किया था। उसे देखते हुए ही भगवंत मान दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा करके देखेंगे कि वहां केजरीवाल सरकार ने किस तरह के सुधार किए हैं।
महिलाओं को 1000 की पैंशन देना विचाराधीन
पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को 1000 रुपए की पैंशन देना भी विचाराधीन है। सरकार अपनी इस गारंटी को भी पूरा करना चाहती है और इस पर भी विचार किया जा रहा है। अब देखना यह है कि 16 अप्रैल को सरकार द्वारा कौन-सी घोषणा पहले की जाती है।