जालंधर(धवन): कांग्रेसी सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन व हाईवे मंत्री नितिन गड़करी से दिल्ली में मुलाकात करके उनके सामने बंगा-गढ़शंकर-श्री आनंदपुर साहिब-नैना देवी रोड का मामला उठाया, जिसकी पिछले काफी समय से खस्ता हालत चली आ रही है।
उन्होंने ही 25 फरवरी को इस सड़क मार्ग के निर्माण कार्य को लेकर नींव पत्थर रखा था जिस पर कुल 581 करोड़ रुपए की लागत आनी है। परलोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार चुनाव संहिता लगने के कारण केन्द्र सरकार सड़क निर्माण कार्य नहीं करवा सकी थी। तिवारी ने बताया कि पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की सरकार श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव मना रही है तथा देश-विदेश से भारी संख्या में संगत ने इस सड़क मार्ग से भी सफर करना है। उसे देखते हुए अगले कुछ महीनों में सड़क निर्माण कार्य को सम्पन्न किया जाना चाहिए। श्री नैना देवी के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालु भी इसी मार्ग से सफर करते हैं। सड़क का निर्माण कार्य होने से उनको भारी राहत मिलेगी। गडकरी ने तिवारी को भरोसा देते बताया कि यह मामला केन्द्र सरकार ने नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को उचित कार्रवाई के लिए भेज दिया है।
शिक्षा माफिया के खिलाफ श्वेत मलिक ने संसद में उठाई जोरदार आवाज
NEXT STORY