Edited By Vaneet,Updated: 18 Mar, 2019 10:50 PM

नगर निगम के इन्फोर्समैंट विंग में बतौर बेलदार तैनात जसपाल ने सैक्टर-19 स्थित अपने घर में सोमवार ...
चंडीगढ़(संदीप): नगर निगम के इन्फोर्समैंट विंग में बतौर बेलदार तैनात जसपाल ने सैक्टर-19 स्थित अपने घर में सोमवार को सुबह फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से जसपाल का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने लिखा है कि ज्वाइंट कमिश्नर तिलकराज और वेद प्रकाश बहुत तंग करते हैं।
सुसाइड नोट में जसपाल ने 4 जगह पर साइन किए हुए हैं और 16 तारीख लिखी हुई है। सैक्टर-19 थाना पुलिस ने शव और सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया। मृतक जसपाल मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है और यहां सैक्टर-19 में सरकारी आवास में अपने बच्चों के साथ रहता है। उसकी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्य गांव में रहते हैं। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर शव को सैक्टर-16 अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। उनके आने के बाद ही पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाएगी। वहीं पुलिस निगम अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ करने में जुट गई है।