प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने 170 अस्पतालों पर की छापेमारी

Edited By Vaneet,Updated: 11 Jul, 2019 10:12 PM

major action of pollution control board raid in 170 hospitals by 35 teams

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण मंडल (पीपीसीबी) के मंगलवार को अचानक दौरों में 91 अस्पतालों को जैव चिकित्सा कचरा प्रबंधन नियमों का उल्लंघन करते पाया गया। ....

पटियाला(जोसन): पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की 35 टीमों ने पंजाब भर में 170 सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों पर छापेमारी की। इनमें से सिर्फ 78 अस्पताल बायो-मैडीकल वेस्ट प्रबंधन नियम-2016 की पालना करते हुए पाए गए जबकि बाकी अस्पतालों में कई कमियां पाई गईं। बायो-मैडीकल वेस्ट प्रबंधन नियम-2016 का उल्लंघन करने वाले अस्पतालों में बायो-मैडीकल वेस्ट की उत्पत्ति, निपटारे और इस वेस्ट को अलग-अलग रंग की बाल्टियों में संभालने की सुविधा मौजूद नहीं थी। इन अस्पतालों के खिलाफ नियमानुसार बनती कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बोर्ड के वक्ता ने बताया कि पंजाब के 8400 अस्पतालों और प्रयोगशालाओं का बायो-मैडीकल वेस्ट का वैज्ञानिक निपटारा करने के लिए 5 बायो-मैडीकल वेस्ट ट्रीटमैंट सुविधाएं मोहाली, लुधियाना, अमृतसर, मुक्तसर और पठानकोट जिले में काम कर रही हैं। इन अस्पतालों से यह कूड़ा-कर्कट जी.पी.एस. आधारित वाहनों द्वारा ट्रीटमैंट सुविधा तक ले कर जाने की जिम्मेदारी भी इन ट्रीटमैंट सुविधाओं की ही है।बोर्ड के चेयरमैन प्रो. एस.एस. मरवाहा ने इन कमियों को गंभीरतापूर्वक लेते मैडीकल पेशे के साथ जुड़े समूह डाक्टरों से अपील की कि बायो-मैडीकल वेस्ट अपने आप में पूरे पर्यावरण और मानवता के लिए एक गंभीर खतरा है। डाक्टर मैडीकल वेस्ट के वैज्ञानिक निपटारे के लिए अपना नैतिक और सामाजिक फर्ज निभाएं।

इन जिलों के अस्पतालों ने किया बायो-मैडीकल वेस्ट प्रबंधन नियम-2016 का उल्लंघन
-लुधियाना जिले में 25 अस्पताल
-बठिंडा और अमृतसर जिले में 7-7 अस्पताल
-मोहाली और कपूरथला जिले में 6-6 अस्पताल
-संगरूर और मानसा जिले में 5-5 अस्पताल
-जालंधर जिले में 3 अस्पताल
-रोपड़, फरीदकोट, फिरोजपुर, होशियारपुर जिलों में 4-4 अस्पताल
-फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और मुक्तसर जिलों में 2-2 अस्पताल
-तरनतारन, मोगा और नवांशहर जिलों में 1-1 अस्पताल 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!