पंजाब में पहुंच रहे एम.पी. 9 जैसे खतरनाक हथियार, सुरक्षा एजैंसियों के लिए चुनौती ‘मैप ऑफ स्मगलिंग’

Edited By Vatika,Updated: 10 Oct, 2019 09:55 AM

m p reaching in punjab 9 dangerous weapons

पहले से ही ड्रग्स तस्करी से चिंतित राज्य पंजाब में पाकिस्तान की तरफ से हो रही घातक हथियार और गोला-बारूद की तस्करी से सुरक्षा एजैंसियों में हड़कंप मचा हुआ है विशेषकर एम.पी. 9 और एम.पी. 5 सबमशीन बंदूकें सीमा पार से आने के कारण।

नई दिल्ली(विशेष): पहले से ही ड्रग्स तस्करी से चिंतित राज्य पंजाब में पाकिस्तान की तरफ से हो रही घातक हथियार और गोला-बारूद की तस्करी से सुरक्षा एजैंसियों में हड़कंप मचा हुआ है विशेषकर एम.पी. 9 और एम.पी. 5 सबमशीन बंदूकें सीमा पार से आने के कारण।
PunjabKesari
हालांकि पंजाब पुलिस बड़े स्तर पर आतंकी मॉड्यूल्स का खात्मा कर चुकी है लेकिन खालिस्तान समर्थक पंजाब बेस्ड स्लीपर सैल और कश्मीरी कट्टरपंथियों के बीच चलाया जा रहा ज्वाइंट ऑप्रेशन सुरक्षा एजैंसियों के लिए सिरदर्दी बना हुआ है। पिछले अढ़ाई वर्षों में लगभग 200 घातक हथियार बरामद किए गए हैं। इस अवधि में राज्य में औसतन हर तीसरे दिन एक घातक हथियार की तस्करी हो रही है। वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि हथियारों की तस्करी में यह तेजी काफी खतरनाक है और ये हथियार पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन की मदद से पंजाब में फैंके जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार 10 किलोग्राम पेलोड क्षमता वाले ड्रोन की मदद से सितम्बर महीने की शुरूआत में 5 बार हथियारों को गिराया गया।
PunjabKesari
हथियारों की बरामदगी और आतंकी मॉड्यूल्स का सफाया
प्राप्त डाटा के मुताबिक  मार्च 2017 के बाद से 151 पिस्तौल और रिवाल्वर, 50 ए.के.-47 और ए.के.-56, सबमशीन बंदूकें और अन्य बंदूकें बरामद की गई हैं। इसके अलावा 320 किलो आर.डी.एक्स. आतंकी मॉड्यूल से बरामद किया गया। ये हथियार मार्च 2017 के बाद से राज्य पुलिस द्वारा 29 आतंकवादी मॉड्यूल्स के सफाए में बरामद हुए हैं तथा 147 आतंकवादियों, जिनमें ज्यादातर युवा थे, को गिरफ्तार किया गया है। इसे भाग्य कहें या सुरक्षा एजैंसियों की चौकसी कि कोई भी मॉड्यूल इन हथियारों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे पाया। 2016-17 में ‘शेरा’ मॉड्यूल ने केवल दो पिस्तौल के साथ 7 प्रमुख शख्सियतों को निशाना बनाया। कठुआ में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों ने ए.के.-47 बंदूकों की बरामदगी में बताया कि उन्हें पंजाब में हथियार मिले थे लेकिन इस खुलासे के एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पंजाब और जम्मू पुलिस दोनों इस केस को सुलझा नहीं पाईं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!