Edited By Kamini,Updated: 06 Nov, 2024 03:09 PM
महानगर में रुट प्लान जारी होने की सूचना प्राप्त हुई है।
लुधियाना : महानगर में रुट प्लान जारी होने की सूचना प्राप्त हुई है। पंजाब में नए बने सरपंचों व पंचों को पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) शपथ दिलाने जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार 8 नवंबर को CM Mann चंडीगढ़ रोड पर धनानसू क्षेत्र में राज्य स्तरीय समागम के दौरान नए चुने सरपंचों और पंचों को शपथ दिलाएंगे।
समारोह में राज्य भर से मंत्री विधायक और अन्य वर्करों शामिल होंगें, जोकि वाहनों से पहुंचेंगे। इसी के चलते शहर में ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा डायवर्शन प्लान तैयार किया गया है। डायवर्जन प्लान के अनुसार नीलो नहर से लुधियाना की तरफ आने वाले हैवी वाहनों को दोराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। इसी प्रकार दोराहा से जालंधर, अमृतसर, गुरदासपुर, नवांशहर, होशियारपुर और जम्मू की तरफ जाने वाले हैवी वाहनों को दिल्ली रोड से वाया शेरपुर चौक, समराला चौक जालंधर बाईपास से आगे भेजा जाएगा।
ऐसे ही दोराहा से फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, बरनाला और बठिंडा की तरफ जाने वाले हैवी वाहनों को सिद्धू अस्पताल, दोराहा से डायवर्ट कर साउथ बायपास वाया टिब्बा नहर पुल से वेरका मालिक प्लांट से आगे जा सकेंगे। इसी प्रकार कोहाड़ा चौक से भी डायवर्जन प्लान लागू हो गया है। चंडीगढ़ और माछीवाड़ा की तरफ से लुधियाना शहर की तरफ आने वाले हल्के वाहनों को कोहाड़ा से साहनेवाल की तरफ भेजा जाएगा जो कि दिल्ली रोड से वाया शेरपुर चौक आगे जा सकेंगे।
साहनेवाल चौक से लगाए गए डायवर्जन प्लान के अनुसार लुधियाना सिटी और टिब्बा नहर पुल की तरफ से कोहाड़ा चौक वाया चंडीगढ़ जाने वाले वाहनों को साहनेवाल चौक से डायवर्ट कर दोराहा से नीलों नहर पुल से आगे भेजा जाएगा। ऐसे ही टिब्बा नहर पुल से डायवर्जन प्लान देते हुए साउथ बाईपास के रास्ते फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, बरनाला, बठिंडा और दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन जिन्होंने साहनेवाल चौक से कोहाड़ा चौक वाया चंडीगढ़ जाना है, उन्हें टिब्बा नहर पुल से डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे वाहन दोराहा से नीलों नहर पुर के माध्यम से आगे जा सकेंगे।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा समराला चौक में भी डायवर्जन प्लान प्वाइंट लागू किया गया है। लुधियाना से चंडीगढ़ साइड जाने वाली ट्रैफिक को समराला चौक से डायवर्ट किया जाएगा। यह वाहन दिल्ली रोड से शेरपुर चौक, दोराहा होते हुए नीलों नहर पुल से आगे जा सकेंगे। ऐसे ही लाडोवाल से भी डायवर्जन लागू की जाएगा। जालंधर साइड से लुधियाना की तरफ आने वाले हैवी वाहनों को लाडोवाल से डायवर्ट कर साउथ बाईपास, टिब्बा नहर पुल से होते हुए आगे दिल्ली साइड तथा नीलों नहर वाया चंडीगढ़ आगे भेजा जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here