Edited By Vatika,Updated: 12 Mar, 2025 04:29 PM

उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे...
साहनेवाल/कुहाड़ा: पति को फोन पर अन्य महिलाओं से बात करने से रोकने पर मारपीट से आहत पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। थाना साहनेवाल पुलिस ने मृतक लड़की की मां के बयानों पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इस संबंध में मृतक लड़की शिवानी की मां कमलेश पत्नी बहादुर सिंह निवासी गांव रंगा पत्ती जसपाल बांगर लुधियाना ने थाना साहनेवाल पुलिस को बताया कि उसकी 22 वर्षीय बेटी शिवानी ने करीब 4 साल पहले लुधियाना के शिमलापुरी स्थित गुरु गोबिंद सिंह नगर निवासी राकेश पुत्र राम असीम के साथ लव मैरिज की थी। उसकी एक 2 साल की बेटी है। कमलेश ने बताया कि उनकी बेटी शिवानी 9 मार्च को अपनी बच्ची के साथ उनके घर आई और बताया कि 8 मार्च को जब उसने अपने पति राकेश को दूसरी महिलाओं से बात करने से रोका तो राकेश ने उसे बुरी तरह पीटा और घर से निकाल दिया। कमलेश ने बताया कि हमने अपनी बेटी को समझाकर घर भेज दिया। लेकिन 11 मार्च को सुबह करीब साढ़े 10 बजे उनकी बड़ी बेटी काजल को राकेश ने फोन करके बताया कि शिवानी ने घर में फांसी लगा ली है।
कमलेश ने बताया कि यह सुनकर काजल और मेरा बेटा शिवा तुरंत शिवानी के घर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि शिवानी ने घर में फांसी लगा ली थी। उन्होंने उसे नीचे उतारा और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कमलेश ने बताया कि मेरी बेटी शिवानी ने मेरे दामाद राकेश की मारपीट से तंग आकर उक्त कदम उठाया। थाना प्रभारी साधु सिंह ने बताया कि मृतक लड़की की मां कमलेश के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा राकेश की तलाश शुरू कर दी गई है।