Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Nov, 2024 10:51 PM
महानगर में आशा के विपरीत डेंगू के मरीजों में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है। अक्टूबर माह में 200 के करीब डेंगू के पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग कर चुका है, जबकि इससे पहले पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 के आसपास बताई जा रही थी ।
लुधियाना (सहगल) : महानगर में आशा के विपरीत डेंगू के मरीजों में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है। अक्टूबर माह में 200 के करीब डेंगू के पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग कर चुका है, जबकि इससे पहले पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 के आसपास बताई जा रही थी । अस्पतालों में अब तक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 1040 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं जबकि इनमें से क्रॉस वेरिफिकेशन के नाम पर 714 को संदिग्ध श्रेणी में डाल दिया है तथा 326 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की गई है। अब तक डेंगू से हुई मोतो में से तीन मरीजों की रिपोर्ट को स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिव्यू के लिए भेजा गया है।
अस्पतालों को रिपोर्ट सार्वजनिक न करने पर टेस्टों की लूट में छूट
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय अस्पतालों को डेंगू के मामले में मरीजों की रिपोर्ट सार्वजनिक न करने के लिए कहा है, जो हर साल की प्रेक्टिस है। इसके बदले में अस्पताल सरकार द्वारा निर्धारित दामों से अधिक टेस्टों तथा प्लेटलेट्स के दाम वसूल कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग उसे पर कोई रोक नहीं लगा रहा ना ही किसी अस्पताल में जिला एपिडिमोलॉजिस्ट द्वारा दौरा करके जांच की गई है, जिसका खमियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
डेंगू के लक्षण:
अचानक तेज बुखार,तेज सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर लाल चकत्ते, थकान, घबराहट, उल्टी आदि प्रमुख है
डेंगू से बचाव के लिए क्या करें:
* सप्ताह में कम से कम एक बार कूलर और अन्य छोटे कंटेनरों से पानी निकालें।
* ओवरहेड टैंकों को ढककर रखें,
* इन दिनो पूरे बदन को ढक कर रखने वाले कपड़े पहने
* सोने के समय मच्छरदानी या मच्छर भगाने वाली क्रीम का प्रयोग करें।
* प्लास्टिक, नारियल के खोल बोतलों के ढक्कनो और खाली टिन और कंटेनरों में पानी जमा न होने दें क्योंकि डेंगू एक चम्मच सा पानी में भी पनप सकता है
* छत पर रखें पौधों को अधिक पानी न दें, छत पर से कबाड़ को हटा दें, पक्षियों के लिए रखे पानी को रोज बदल दें।