करतारपुर हाईवे पर गोलियां चलाकर लूटे 44 लाख

Edited By Vaneet,Updated: 22 Jul, 2019 10:40 PM

lakhs shot dead on kartarpur highway

करतारपुर ढिलवा राष्ट्रीय राज मार्ग पर सोमवार की शाम हुई एक सनसनीखेज वारदात के दौरान फर्जी ट्रेवल एंजेटों के 2 गुट रकम की लेन...

कपूरथला(भूषण, सतनाम): करतारपुर ढिलवा राष्ट्रीय राज मार्ग पर सोमवार की शाम हुई एक सनसनीखेज वारदात के दौरान फर्जी ट्रेवल एंजेटों के 2 गुट रकम की लेन-देन को लेकर आपस में उलझ पड़े। जिस दौरान एक गुट के सदस्य ने दूसरे गुट के सदस्य पर फायरिंग करते हुए कनाडा भेजने के नाम पर की गई 44 लाख रुपए की रकम छीन ली। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों गुटों से संबंधित 6-7 आरोपी 2 गाडिय़ों में फरार हो गए। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तेजी से कार्यवाही करते हुए एक ट्रेवल एंजेट को लाईसेंसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आखिरी समाचार मिलने तक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी का दौर जारी था। 

जानकारी के अनुसार करतारपुर ढिलवा राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित हमीरा के नजदीक एक होटल में कारों में आए 7-8 व्यक्ति किसी झगड़े के निपटारे के लिए बैठे हुए थे कि इस दौरान दोनों गुटों में गोलीबारी शुरु हो गई। जिसको लेकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी भुलत्थ डा सिमरन कौर तथा एसएचओ सुभानपुर इंस्पैक्टर शिव कमल सिंह मौके पर पहुंचे तथा पुलिस ने पीछा कर एक आरोपी को लाइसेंसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर लिया। जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सिमरनजीत सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र सतिंदर सिंह निवासी शहटा अमृतसर बताया। 

पूछताछ के दौरान आरोपी सिमरनजीत सिंह ने बताया कि वह ट्रेवल एंजेटी का काम करता है तथा वह दिल्ली से संबंधित कुछ कबूतरबाजों को विदेश भेजने के लिए युवक देता है। जिसके बदले में वह मोटी कमीशन लेता है। आरोपी सिमरनजीत सिंह ने खुलासा किया कि उसको सब एंजेट गुरबाज सिंह ने 2 युवक कनाडा भेजने के लिए दिए थे जिन के लिए 44 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। इस दौरान उसे नई दिल्ली से आए फर्जी ट्रेवल एंजेटों सतीश कुमार, मोहन, सन्नी तथा अरुण ने अपने एक अन्य साथी के साथ रकम लेने के लिए उक्त होटल में बुलाया था। जिस दौरान उनमें कमीशन को लेकर आपस में बहस शुरु हो गई। दिल्ली से आए ट्रेवल एंजेट उन पर पूरी 44 लाख रुपए की रकम देने का दबाव डाल रहे थे ताकि वह दोनों युवकों को कनाडा भेज सके। लेकिन इस दौरान कमीशनबाजी को लेकर हुई बहस में दोनों पक्षों में गोली चल गई। 

इस गोलीबारी के दौरान दिल्ली से आए ट्रेवल एंजेट उससे 44 लाख रुपए की रकम छीन कर फरार हो गए। बाद में एसएसपी सतिंदर सिंह तथा एसपी नारकोटिक्स मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने मौके का मुआयाना किया तथा आरोपी सिमरनजीत सिंह से पूछताछ की। आखिरी समाचार मिलने तक कपूरथला पुलिस ने सभी टोल प्लाजों को आरोपियों के संबंध में सूचना दी तथा वरना व स्विफ्ट कार में सवार हुए आरोपियों की तलाश में छापामारी का दौर जारी था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!