Edited By Vatika,Updated: 25 Sep, 2023 02:40 PM
फिल्म की प्रमोशन के सिलसिले में एम्मी विरक की ताजा वीडियो सामने आई है,
पंजाब डेस्कः पंजाबी गायक और अदाकार एम्मी विर्क इन दिनों अपनी फिल्म "गड्डी जांदी ए छलांगा मारदी" की प्रमोशन में रुझे हुए है। यह फिल्म 28 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज होने जा रही है।
फिल्म की प्रमोशन के सिलसिले में एम्मी विरक की ताजा वीडियो सामने आई है, जिसमें वह मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल की वायरल वीडियो संबंधित अपनी राए पख रहे है। उन्होंने कहा कि किसी के परिवार को इतना जलील ना करें..इंसान से गलती हो जाती है.. उनके बेटा हुआ है उन्हें मरने पर मजबूर ना करें। एम्मी विर्क ने यह भी कहा कि जब उनके परिवार में कुछ गलत हो गया तो "वाहेगुरु" भी सबसे पहले आपने ही जाकर लिखना है। उन्होंने कहा कि नफरत का कोई चक्कर नहीं, गालियां मुझे निकाल लिया करो।
लोगों ने लगाई Comments की बौछार
वीडियो वायरल होने के बाद मशहूर कपल को अब लोग बदनाम कपल कह रहे है। लोगों ने यह तक कद दिया कि पति की बचकानी हरकत ने पत्नी को कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं छोड़ा। क्या जरूरत थी पत्नी की न्यूड वीडियो कैमरे में कैद करने की। भड़के लोगों ने कहा कि बदनाम करने वाले पति के खिलाफ अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज किया जाना चाहिए।