स्पाइडर लिली, पामेरिया के फूलों से महकेगा करतारपुर कॉरीडोर

Edited By Vatika,Updated: 20 Oct, 2019 08:21 AM

kartarpur corridor will be decorated with spider lilies palmeria flowers

श्री करतारपुर साहिब के रास्ते को मद्देनजर रखते हुए लैंड पोर्ट अथारिटी ने यात्री टर्मिनल के सामने पौधे लगाने का अभियान शुरू किया है।

डेरा बाबा नानक(वतन): श्री करतारपुर साहिब के रास्ते को मद्देनजर रखते हुए लैंड पोर्ट अथारिटी ने यात्री टर्मिनल के सामने पौधे लगाने का अभियान शुरू किया है। इस कार्य की निगरानी कर रहे अधिकारी शाम वर्मा ने बताया कि अथारिटी द्वारा करतारपुर कॉरीडोर के लिए बन रही इंटैग्रेटेड चैक पोस्ट के अंदर व बाहर, अंतर्राष्ट्रीय सीमा के कुछ स्थानों तथा 4 कि.मी. करतारपुर मार्ग तक रॉयल पाम (बोतल पाम), पामेरिया (चंपा), स्पाइडर लिली (सुदर्शन), हैबीज सोनोफ्लैग, क्लोरोडैनड्रोम, आइनर्मिया आदि पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए अथारिटी ने नई दिल्ली से लगभग 90 हजार पौधे मंगवाए हैं, जिससे पूरा करतारपुर कॉरीडोर महकने लगेगा। उन्होंने बताया कि आज से ही इन पौधों को लगाने की शुरुआत की गई है, निर्धारित समय में पौधों को लगा दिया जाएगा। 
PunjabKesari
40 एकड़ में किया जा रहा टैंट सिटी का निर्माण
प्रकाश पर्व को मनाने हेतु देश-विदेश से आने वाली संगत की सुविधा के लिए कस्बा के बाहरी क्षेत्र व करतारपुर मार्ग के मुख्यद्वार के समीप 40 एकड़ में टैंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है जिसमें लगभग 3500 श्रद्धालुओं के लिए लंगर, पार्किंग, रहने, शौचालय, सुरक्षा, सहायता केन्द्रों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस कार्य को 31 अक्तूबर तक पूरा करने का दावा किया जा रहा है। टैंट सिटी में उपस्थित प्रीतम पोरवाल ने बताया कि आज से टैंट सिटी के लिए ऑन लाइन व आफ लाइन बुकिंग शुरू की गई, जिसके लिए संगत सरकार की वैबसाइट पर आवेदन कर सकती है।  सरकार द्वारा टैंट सिटी में रहने वाली संगत को हर सुविधा मुफ्त दी जाएगी। 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!