Edited By Mohit,Updated: 08 Jun, 2019 06:47 PM
यहां के सी.आई.ए स्टाफ की हिरासत में मृतक पाए गए जसपाल सिंह लाडी मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्य दोषी रणबीर सिंह को यहां की माननीय अदालत में पेश करके पुलिस की तरफ से तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है।
फरीदकोट (राजन): यहां के सी.आई.ए स्टाफ की हिरासत में मृतक पाए गए जसपाल सिंह लाडी मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्य दोषी रणबीर सिंह को यहां की माननीय अदालत में पेश करके पुलिस की तरफ से तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है।
बताने योग्य है कि इस मामले की जांच के लिए आई.जी फिरोजपुर रेंज के नेतृत्व में एक एस.आई. टीम का गठन किया गया है जिस की तरफ से इस मामले में सभी के सभी दोषियों को हिरासत में ले लिया गया जबकि उक्त दोषी से अब और पूछताछ करने के लिए रिमांड लिया गया है।